बंद कमरा, मेरे माज़ी का
खुला है आज बरसों बाद
इस पुराने बंद कमरे की हवा
कब की पुरानी पड़ चुकी है
एक इक लम्हे पे दीमक लग चुकी है अब यहाँ
और हर इक याद पर
सीलन लगी है..
खुला है आज बरसों बाद
इस पुराने बंद कमरे की हवा
कब की पुरानी पड़ चुकी है
एक इक लम्हे पे दीमक लग चुकी है अब यहाँ
और हर इक याद पर
सीलन लगी है..
सोचता हूँ आज उसको
फोन कर लूँ
इस तरह कमरे की हर शय को
दिखा दूं धूप मैं..
फोन कर लूँ
इस तरह कमरे की हर शय को
दिखा दूं धूप मैं..
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें